लेखक ने ड्यूटी के दौरान कौन-कौन सी परोपकार के कार्य किए?
उत्तर :- लेखक ने ड्यूटी के दौरान यह एक स्त्री पानी मे डूब रही थी, मैं एक नाम लेकर उसकी ओर गया,इतने मे पुलिस वाले भी आ गए,हमने मिलकर उस डूबती हुई स्त्री क़ो नाव पर बिठा दिया,ओर किनारे पर ले आया,थोड़ी देर बाद रोता हुआ बच्चा मेरे पास आया,वह अपने माता पिता से बिछड़ गया था,लेखक ने उसे माता पिता से मिलाया.
.