क्लास-7, हिंदी ( सारांश ), अध्याय = ' मेरी तमिलनाडु यात्रा' के प्रश्न और उत्तर
नमस्कार,
आज क्लास -7, हिंदी ( प्राची सारांश ), अध्याय = मेरी तमीनलाडू यात्रा , के सभी प्रश्नों का उत्तर उपलब्ध कराया गया है,
ऐसा ही ढेर सारे पोस्ट के लिए निचे दिए गए बटन क़ो दबा कर फॉलो कर ले.
1:- रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :-
a:- ( चैन्नई ) तमिलनाडु की राजधानी है। b:- ( तिरुवल्लुवर ) तमिल के प्रसिद्ध कवि थे। c:- तमिल के प्रसिद्ध काव्य का नाम ( शिल्पधिकराम ) हैँ। d:- नटराज की मूर्ति ( क्रोध ) मुद्र में है। e:- कंजकुमारी के साथ ( संमगं स्थल ) का नाम जुड़ा हुआ है।2:- निम्न लिखे प्रश्नों के उत्तर का सही विकल्प चुनाव करे :-
a:- लेखक क़ो कौन सा मित्र तमिलनाडु जा रहा था अ -गुरुजन ब - मुरुमान स -चिउदम्बर द -पोल्याची उत्तर :- ब -मुरुगन b:- कन्नगी के मुख मुद्रा पर कौन सा भाव था? अ -क्रोध का ब -हसी का स -बदले का द -मुस्कराने का उत्तर:- अ -क्रोध का c:- दक्षिण में मंदी के मुख द्वार क्या कहते है अ -गोपुरम ब -स्तम्भ स -परकोटा द -शिल्पम उत्तर:- अ - गोपुरम, d:-कांचीपुरम के मंदिर किसने बनवाये अ -पल्लव राजाओ ने ब -तमिल राजाओ ने स -चलुइज़ ने द -सामान्य लोगो ने उत्तर :- अ -पल्लव राजाओ नेप्रश्न और उत्तर :-
प्रश्न1 :- तमिलनाडु कहां स्थित है इसकी आकृति कैसी है?
उत्तर : पूर्वीघाट और पश्चिमी घाट की पहाड़ियों के बीच दक्षिणी छोरो का मेल तमिलनाडु मे हुआ है,तमिलनाडु भारत के दक्षिणी सीमा तिकोनी आकृति वाला प्रदेश है.
प्रश्न 2:- कावेरी नदी तमिलनाडु को कौन-कौन से भागों में बांट देती है यहां का प्राकृतिक दृश्य कैसा था?
उत्तर :-
कावेरी नदी तमिलनाडु को दो भागों में बांट देती है, कावेरी नदी नहरो के जाल और अपने सहायक छोटी छोटी नदी में यहाँ के अधिकांश भूभाग को उपजाऊ बनाए रखती है. पोलयाची और पालघाट के बीच की उर्वरा वादिया और घाटियों अपनेप्राकृतिक दृश्य से तुम्हारा मन मोह लेती है.
प्रश्न 3:- कंनंगी के साथ कौन सी कथा जुड़ी है?
उत्तर :-कलंगी तमिल काव्य ग्रन्थ शिल्पाधिकारम की नायिका है, रानी कानपुर मे खो जाने पर राजा ने उसके पति को चोर समझकर मरवा दिया, कंनंगी ने अपना दूसरा नूपुर दिखा कर सिद्ध किया कि उसका पति चोर नहीं था, वही क्रोध का भाव इस मूर्ति से प्रकट हो रहा है
प्रश्न 4:-कपालेश्वर मंदिर के बारे में गाइड ने क्या बताया?
उत्तर :- कपालेश्वर मंदिर के बारे में गाइड ने बताया की :- कपालेश्वर मंदिर प्रसिद्ध शिव मंदिर है,इसके गोपुरम बहुत ऊंचे हैं,गोपुरम एक प्रकार के मंदिर के मुख्य द्वार का दूसरा नाम है, कपालेश्वर मंदिर के तीनो ओर प्रवेश द्वार है, इस मंदिर मे उत्कृष्ट कोटि की शिल्पकला के नमूने देखने को मिली है, इसी मंदिर के आसपास कहीं प्रसिद्ध कवि तिरुवल्लूवर रहते थे.
प्रश्न 5:- महाबलीपुरम के क्या विशेषता है?
उत्तर :-महाबलीपुरम चेन्नई से 60 किलोमीटर दूरी पर स्थित है,यहां की शिल्पकला लगभग सातवीं सदी की है, यहां के गुफा,मंदिर, रथ और दीवार पर अंकित चित्र देखने योग्य है,यहां कई मंदिर जलमग्न हो गई है.
प्रश्न 6:- कांचीपुरम किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर :-कांचीपुरम रेशमि साड़ी के लिए प्रसिद्ध है.
प्रश्न7 :- तमिलनाडु के पवित्र स्थानों में चिदंबरम का क्या स्थान है?
उत्तर :- तमिलनाडु के पवित्र स्थानों में चिदंबरम का स्थान सर्वोपरि है, नटयज की प्रशिद्ध मूर्ति भी यही है,
प्रश्न 8:- श्रीरंगम का प्रसिद्ध मंदिर कहां स्थित है यह क्यों प्रसिद्ध है?
उत्तर :-श्रीरंगम का प्रसिद्ध मंदिर त्रिचियपल्ली मे है, यहा कल सात परकोटी है,यहां कावेरी नदी कई धाराओं मे बढटकर एक छोटे टापू का निर्माण करती है, यह 200 साल से ज्यादा पुराना है.
प्रश्न 9:-मदुरे मे कौन सा, l मंदिर है इसकी प्रसिद्धि किन कारणों से है?
उत्तर :-मतुरे मे एक ओर मीनाक्षी मंदिर है दूसरी ओर सुदरेश्वर का मंदिर है, इसके गगन चुम्बी गोयूरम विशेष विशेष रुप में दर्शानिया है, मीनाक्षी मंदिर में वस्तुकला और मूर्तिकला के अनुपम नमूने है, हज़ार स्तम्भ वाला मंडप ओर वहाँ की मुर्तिया पर उत्कर्ण शिल्प बेजोड़ है, भवन के अंतिम छोर मे एक अलग मंडप मे नटराज की नृत्य करती हुई मूर्ति है.
प्रश्न 10:- कन्याकुमारी मे लेखक ने क्या देखा?
उत्तर :- लेखक ने कन्याकुमारी में देखा किया की - यह स्थान 3 सागर अरब सागर,हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी के संगम स्थल पर स्थित है, कन्याकुमारी मे लेखक ने सूर्योदय और सूर्यास्त के सुंदर दृश्य देखे.
READ MORE:-
*अध्याय ----आमंत्रण
*अध्याय ---- बाल मजदूरी एक अभिशाप
*अध्याय ----कार्ल मार्क
*अध्याय ----मीर के पद
*अध्याय -----चाओबो मौसी क़ो पेंशन
*अध्याय -----मेरी डायरी के पन्ना.
| .......... STUDY WITH MOTIVATION.......... |
| " बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप है। :-स्वामी विवेकानं " |
|---|
.
CAN YOU SEND ME FILL IN THE BLANK OF THIS CHAPTER
जवाब देंहटाएंहाँ,
जवाब देंहटाएंथोड़ा समय दे हमें,
Fill in the blank पोस्ट कर दिया गया हैं, कृपया आप उसे देखे, और हमें फ़ॉलो कर ले धन्यवाद
जवाब देंहटाएं