इलाहाबाद पहुंचकर रास्ते में लेखक ने क्या देखा?
उत्तर :- इलाहाबाद पहुंचकर रास्ते में लेखक ने देखा कि भारत के हर कोने से शास्त्रों की संख्या में तीर्थ यत्री कुंभ स्नान के लिए चले आ रहे हैं, यहाँ तीन नदिया गंगा,जमुना और सरस्वती का संगम होता है, अतः त्रिवेणी संगम भी कहा जाता है.
.