तक्षशिला के वैभव का पता किस प्रकार चला, इस वैभव क़ो किस किस रूप मे देखा जा सकता है?
उत्तर :- जोर्ज मार्सल नामक अंग्रेज ने इस स्थान की खुदाई
करवाकर एक बार फिर से तक्षशिला के वैभव क़ो प्रकाश मे ला दिया, खंडहर मे आज भी उस महान वैभव के साक्षी है,संग्रहालय में जो भी मूर्तियां,आभूषण और कला के नमूने रखे हैं, वे सब तक्षशिला की खुदाई में ही मिले हैं, इन मूर्तियों के घुंघराले बाल तुम्हें कितने अच्छे लगे थे उन दिनों की मुर्तिया आज भी उस काल की कला की दर्शन करा देती है.