विभिन्न प्रकार के पत्र
इस पोस्ट पर विभिन्न प्रकार के पत्र उपलब्ध है और उपलब्ध होता रहेगा,
पत्र लेखन ( letter writing )
औपचारिक पत्र:-
वैसे पत्र जो किसी प्रधानाचार्य, पदाधिकारियों, व्यापारियों, ग्राहक, पुस्तक विक्रेता, सम्पादक आदि को लिखे जाते है औपचारिक पत्र कहलाते हैं।*नगरपालिका अध्यक्ष क़ो पत्र :- सड़कों की हालत पर खेद और चिन्ता प्रकट करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र लिखें
*नगरपालिका अध्यक्ष क़ो पत्र :-अपने मोहल्ले के सड़कों की हालत पर खेद और चिंता प्रकट करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र लिखें।
* नगर निगम क़ो पत्र :-अपने नगर निगम को पत्र लिखें जिसमे आप होने मुह्हेले मे सार्वजनिक नल लगवाना चाहते है
*नगर निगम कि पत्र :- अपने मोहल्ले में कूड़ेदान की उचित व्यवस्था हेतु नगर निगम के अधिकारी को पत्र
*संपादक क़ो पत्र :-समाज में बढ़ते हुए अपराधों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए
*संपादक क़ो पत्र :- अपने इलाके मे लगातार बिजली ना आने का शिकायत करते हुए संपादक क़ो पत्र.
*अधिकारी क़ो पत्र :-सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और सुधार के लिए सम्बन्ध मे अधिकारी को पत्र लिख
*पोस्ट मास्टर क़ो पत्र :-अनियमित डाक वितरण के संबंध में पोस्ट मास्टर को एक शिकायती पत्र लिखिए
*पोस्ट मास्टर क़ो पत्र :-अपने क्षेत्र के पोस्टमास्टर को मनी ऑर्डर प्राप्त न होने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए
*डाकपाल क़ो पत्र :-अनियमित डाक वितरण की शिकायत करते हुए मुख्य डाकपाल को पत्र लिखिए
* डाकपाल क़ो पत्र:- डाक की उचित व्यवस्था के लिए डाकपाल को पत्र
*डाक विभाग क़ो पत्र :*डाक वितरण अनियमितता के कारण आपको जो हानि हुई उसके सम्बन्ध मे अधहिचक डाक विभागों क़ो एक शिकायत पत्र.
*प्रधानाचार्य क़ो पत्र :- दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए
*प्रधानाचार्य क़ो पत्र :-अपने विद्यालय के प्राचार्य को शाला शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखिए।प्रधानाध्यापक के पास आवेदन पत्र लिखें
*प्रधानाचार्य क़ो पत्र :-अपने प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखकर अपना मासिक शुल्क कम करने की प्रार्थना कीजिए।
*पुलिस अधीक्षक क़ो पत्र :-नगर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सूचित कीजिए कि आपके मोहल्ले में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है
*बिजली विभाग क़ो पत्र :-बिजली की समस्या हेतु बिजली विभाग के अधिकारी को पत्र लिखिए
*मुख्यमंत्री क़ो पत्र :-मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर राज्य के भीषण सूखे की स्थिति की ओर उनका ध्यान आकृष्ट करें
*जल आपूर्ति के लिए पत्र :-अपने नगर में नियमित जलापूर्ति के लिए जल आपूर्ति निकाय के अध्यक्ष के नाम एक प्रार्थना-पत्र लिखें।
अनौपचारिक पत्र
इस पत्र मे अपने सम्बन्धियों, मित्रों, रिश्तेदारों, परिचितों आदि को लिखे गए पत्र अनौपचारिक पत्र कहलाते हैं, इन्हें व्यक्तिगत पत्र भी कहा जाता है।
धन्यवाद