Type Here to Get Search Results !

संयुक्त परिवार के गुण और दोष, / संयुक्त परिवार के लाभ और दोष, / संयुक्त परिवार के फायदे और नुकसान

 संयुक्त परिवार के गुण और दोष

संयुक्त परिवार के गुण:-

( 1) :  व्यक्ति का समाजीकरण:-

 बच्चे को अपने समाज के नियमों और गुणों को सिखाने में संयुक्त परिवार बहुत उपयोगी काम करते हैं.

( 2 ) :  सामाजिक सुरक्षा :-
 संयुक्त परिवार अपने सभी सदस्यों के बेरोजगारी,  बीमारी या किसी कठिनाई में पूरी सुरक्षा देते हैं, और अपने परिवार कि देख रेख करते है.

( 3 ) : संस्कृति का हस्तांतरण :-
परिवार का प्रत्येक वृद्धि और अनुभवी सदस्य  नई पीढ़ी के लोगों को अपनी संस्कृति और सामाजिक मूल्यों के अनुसार व्यवहार करने की शिख देता है,  सदस्यों को बताया जाता है कि कौन से व्यवहार उचित है और कौन से अनुचित.



 ( 4 ) : अनौपचारिक सामाजिक नियंत्रण :-
 संयुक्त परिवार अनेक धार्मिक और नैतिक नियमों के द्वारा सदस्यों के व्यवहार होता रहता है,

स्वस्थ मनोरंजन परिवार में बच्चों का एक दूसरे के साथ खेलना भाई बहनों द्वारा एक-दूसरे के प्रति व्यवहार करना सदस्य द्वारा बच्चों को शिक्षा से जुड़ी कहानी सुनाता संयुक्त परिवार में मनोरंजन के मुख्य साधन है.


( 5 ) : सामाजिक श्रम विभाजन :-
श्रम विभाजन घर के अंदर और घर के बाहर दोनों जगह देखने को मिलता है घर के अंदर स्त्रियां कार्य करती है और घर के बाहर पुरुष वर्ग,


संयुक्त परिवार के दोष:-

 ( 1 ) : व्यक्तित्व के विकास में बाधक:-
 सभी सदस्य अपनी आवश्यकता को पूरा करने के लिए माता पिता और परिवार के मुख्य सदस्य पर निर्भर बने रहती है याह  दशा व्यक्तित्व के विकास में बाधा है.


( 2 ) :  सदस्यों में विवाद:-
  संयुक्त परिवार में सदस्यों की संख्या अधिक होने के कारण उनके बीच विवाद उत्पन्न होते रहते हैं,  बच्चे बचपन से ही व्यवहार के ऐसे तरीके सीखने जाती है जो उनके लिए उचित नहीं होता है.


( 3 ) : सामाजिक समस्याओं का पोषण :-
भारतीय समाज के अधिकार समस्याएं संयुक्त परिवार की देन है जैसे बाल विवाह दहेज प्रथा और शिक्षा  प्रथा.


 ( 4 ) :पीढ़ी के बीच तनाव :-
 संयुक्त परिवार में बुजुर्ग लोग परंपरागत मूल्यों और विश्वास रख अपनी संस्कृति मानकर उनका कठोरता से पालन करने पर जोर देते हैं,

दूसरी ओर नई पीढ़ी उन व्ययहार  को अधिक महत्वपूर्ण मानती है जो समय के अनुसार और सुविधाजनक हो रही है  इसी प्रकार  पुरानी और नई पीढ़ी के बीच तनाव उत्पन्न होते रहते हैं.


( 5 ) :  गतिशीलता में बाधक :-
आधुनिक युग  में आर्थिक सफलता के लिए यह जरूरी है कि व्यक्ति उस स्थान पर जाकर काम करेगा, 

जहां  उसे अपने मेहनत और योग्यता पर अधिक से अधिक लाभ मिल सके लेकिन संयुक्त परिवार किसी भी व्यक्ति को अपने परिवार या गांव से बाहर जाकर काम करने की आज्ञा नहीं देता.


( 6 ) :आवास :- परिवार में सभी लोग एक साथ एक मकान में रहते हैं स्थान की कमी के कारण बच्चे ग्रेट घटनाओं को देखने पड़ते हैं इस बचपन से ही बच्चों को बुरी आदतें विकसित होने लगती है.


 ( 7 ) : व्यवस्था आवास :-
 सयुक्त परिवार मे सभी लोग एक साथ एक मकान मे रहते है, स्थान की कमी के कारण बच्चे गलत घटना को देखते और सुनते है इससे बचपन से है बच्चो के अंदर बुरी आदत आने लगती है.



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ