धर्मतल्ले के मोड़ पर आकर जुलूस क्यों टूट गया?
उत्तर :-
1. बहुत से लोग घायल-भीड़ ज्यादा होने के कारण बहुत से आदमी घायल हो गए और जुलूस कुछ बिखर गया।
2. स्त्रियों का रुकना-पुलिस के डंडे भीड़ पर बरस रहे थे। इसलिए धर्मतल्ले के मोड़ पर आकर जुलूस टूट गया। करीब 50-60 स्त्रियाँ वहीं मोड़ पर बैठ गई।