Type Here to Get Search Results !

जाति व्यवस्था में परिवर्तन के कारणों का वर्णन कीजिए, जाति व्यवस्था में आधुनिक परिवर्तन

 जाति व्यवस्था में आधुनिक परिवर्तन --


 (1):ब्राह्मणों के अधिकार में कमी:-

 दक्षिण भारत और देश के अनेक दूसरे हिस्सों में राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप से ब्राह्मण जातियों का संगठित रूप से विरोध किया जाने लगा.


 (2):जाति स्थानतरन मे  परिवर्तन:-

 आज कोई भी जाति किसी दूसरे जाति को अपने से अधिक उच्च  मानने के लिए तैयार नहीं है.


(3): व्यवसाय के चुनाव में स्वतंत्रता:-

 बेटी अपनी जाति के लिए तय की गई व्यवसाय  को आवश्यक नहीं समझा नगरों में सभी व्यवसाय सभी जातियों के लोगों द्वारा किया जाने लगा.


(4): विवाह संबंधित नियमों में परिवर्तन :-

 आज अंतरजातीय विवाह की संख्या बढ़ रही है विवाह विच्छेद को गलत नहीं समझा जाता है और बाल विवाह को कानून के द्वारा समाप्त कर दिया.


(5): जाति के संबंधों में परिवर्तन:-

  आज सभी व्यक्ति अपने आर्थिक और राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिए सभी जातियों से संबंध बना रहे हैं.




.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ