Type Here to Get Search Results !

क्या पक्षी भी सिगरेट पीती है?

 क्या पक्षी भी सिगरेट पीती है?

नमस्कार,

 सभी जानते हैं की सिगरेट जानलेवा होता है, ज़ब भी कोई मनुष्य हमसिगरेट पीना सुरु करता हैं तो वह उसकी आदत हो जाती है, और जब वह आदत क़ो छोड़ना चाहता है तो वह इसे छोड़ नहीं पाता फिर धीरे धीरे उसके फेफड़ा क़ो ख़राब कर देता हैं और वह अपनी जान गवा देता है,इसलिए हमें सिगरेट नहीं पीना चाहिए.


क्या पक्षी भी सिगरेट पीती है?

नहीं पक्षी सिगरेट नहीं पीती पर हां, जब मनुष्य सिगरेट पी कर उसकी अंतिम भाग को  कही फेक देता हैं तो उस सिगरेट क़ो पक्षी उठा कर ले जाती हैं और अपनी घोंसले में रख देती है, ताकि परजीवी उसके घोसले में ना पनपे, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उस सिगरेट में निकोटीन होता है जो की परजीवी क़ो घोसले में पनपने नहीं देता.



धन्यवाद 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ