प्रश्न 10:- कैप्टन को पागल और लंगड़ा कहने वाला पान वाला उसकी मृत्यु पर दुखी क्यों था?
उत्तर :-
जब तक कैप्टन जीवित रहा परवाना उसी सनकी अजूबा मानता रहा, वह उसकी देशभक्ति का भी मजाक उड़ाता रहा,वह उसके लिए हंसी का पात्र था परंतु जब उसकी मृत्यु पर उसे अनुभव हुआ कि केवल वही सुभाष की मूर्ति का चिंता करता था, कस्बे में और किसी के पास इतना समय और भाव नहीं है की मूर्ति के ध्यान रखें तभी उसने उसकी मृत्यु पर दुख प्रकट किया.