Type Here to Get Search Results !

दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए

 प्रश्न 4. दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र लिखिए.


उत्तर :-


सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

संत जॉन कॉलेज,रांची


महोदय,

सविनय निवेदन यह कि कल विद्यालय से लौटते समय मेरी साइकिल एक टेम्पो से टकर खा गई थी। इसके परिणामस्वरूप मेरे एक पैर की हड्डी टूट गयी है तथा दोनों  हाथे घायल हो गयी हैं।

अत:मैं अभी चलने-फिरने में पूर्णतः असमर्थ हूँ। डॉक्टर ने मुझे दो सप्ताह का विश्राम करने का परामर्श दिया है। 3 दिन बाद  से हमारी अर्धवार्षिक परीक्षा भी शुरू हो रही है। मैं उसमें भी सम्मिलित नहीं हो सकूँगा।

आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे दो सप्ताह तक छूटी प्रदान करें तथा परीक्षा से छूट देने की कृपा करें। जिसके लिए मै सदा आपका आभारी बना रहूँगा,

धन्यवाद।


आपका आज्ञाकारी छात्र

दिनांक 7-5-2020

साकिब अंसारी

कक्षा - 12












Read More :-


*

अन्य पत्र :-


*


















.






.धन्यवाद.

.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ