प्रश्न 5. बिहारी कवि ने सभी की उपस्थिति में भी कैसे बात की जा सकती है, इसका वर्णन किस प्रकार किया है अपने शब्दों में लिखिए।
उत्तर-
(i) भरा भवन-एक ऐसा घर जिसमें लोग उपस्थित हैं, वहाँ नायक-नायिका भी पहुंच गए हैं। वे एक-दूसरे से अपनी बात कहना चाहते हैं, लेकिन सब लोगों के सामने अपने दिल की बात प्रकट नहीं कर सकते हैं। वे परस्पर बात करने के लिए तरस रहे हैं, इसलिए वे इशारों से बात करते हैं।
(ii) आँखों से बात करना-आँखों के द्वारा मनुष्य अपने दिल की अधिक-से-अधिक बातें कह सकता है। इसलिए नायक व नायिका सभी लोगों की उपस्थिति में आँखों के इशारों से बात करते हैं। वे आँखों के द्वारा दिल की बात कहते हैं, खुश भी होते हैं, नाराज होते हैं, मना करते हैं, प्रफुल्लित होते हैं।
इस प्रकार सभी भावों को आँखों से व्यक्त कर देते हैं।