Type Here to Get Search Results !

✍️अनियमित डाक वितरण के संबंध में पोस्ट मास्टर को एक शिकायती पत्र लिखिए

 प्रश्न :- नियमित रूप से डाक न मिल पाने की शिकायत करते हुए अपने क्षेत्र के डाकपाल को पत्र लिखें।
अथवा,
 डाकिये की अनियमितता और लापरवाही की शिकायत करते हुए अपने क्षेत्र के डाकपाल को पत्र लिखें।


उत्तर-


सेवा में,

डाकपाल महोदय,

मुख्य डाकघर, कांके.


मान्यवर,

निवेदन है कि हमारे क्षेत्र का डाकिया अपने कार्य के प्रति कई दिनों से लापरवाही कर रहा है। वह हमारे पत्र घर के बाहर फेंककर चला जाता है, जिससे हमारे आवश्यक पत्र खो जाते हैं। अधिकांश घरों के द्वार पर पत्र-पेटिका तो लगी हैं, पर वह उनमें पत्र नहीं डालता। एक बार उससे  प्रार्थना की  पर वह हमारी बात पर ध्यान नहीं दिया ।

आपसे विनम्र प्रार्थना है कि उसे चेतावनी देते हुए कार्य के प्रति सजग रहने को कहें, वह आपकी बात अवश्य मानेगा । आपकी इस कृपा के लिए हम सदैव आभारी बना रहेंगे।

धन्यवाद।


भवदीय

दिनांक- 28 जवनरी, 2021

साकिब अंसारी 

बोरेया चौक, राँची।











Read More :-


*सड़कों की हालत पर खेद और चिन्ता प्रकट करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र लिखें






















.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ