प्रश्न :- अपने मुहल्ले मे विद्युत की समस्या को ठीक करने के लिए संबन्धित अधिकारी संपादक को एक पत्र लिखें।
उत्तर :-
सेवा में,
मुख्य विद्युत अभियंता महोदय,
राँची।
विषय:- विकास नगर में अनियमित विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में।
महाशय,
श्रीमान से अनुरोध है कि विगत कई माह से मेरे मुहल्ले में विद्युत आपूर्ति पूर्णत अनियमित रूप में हो रही है। कभी दो-तीन दिनों तक विद्युत आपूर्ति होती नहीं, कभी उसकी आँख-मिचौनी का खेल और कभी लो बोल्टेज के कारण हम लोग परेशान हैं। हमारी पढ़ाई में काफी व्यवधान उत्पन्न होता है। इस मुहल्ले में छात्रों की अधिकता है। मैं स्वयं भी इंजिनियर की परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ।
अतः श्रीमान् से अनुरोध है कि इस मुहल्ले की विद्युत्-व्यवस्था में सुधार लाने की कृपा की जाय।
विश्वासभाजन,
साकिब अंसारी
विकास नगर, राँची
*और ढेर सारे पत्र ( letter ) के लिए क्लिक करें