प्रश्न 2: इस पाठ में लेखक ने समूची शिक्षा के किन तौर-तरीकों पर व्यंग किया है? क्या आप उनके विचार से सहमत है?
उत्तर- बड़े भाई साहय पाठ में लेखक ने शिक्षा पद्धति पर करारा व्यंग्य किया है-
1.विषयों का भार छात्रों के ऊपर विषयों का भार लादा जाता है। उन्हें अपनी रुचि को उल्टा उन विषयों को मजबूरन पढ़ना होता है, जिन विषय मे उनकी रुचि नहीं है।
2 वास्तविक समझ न होना इस शिक्षा पद्धति में छात्र को बिना समझे विषयों को पढ़ना पड़ता है। उसका उद्देश्य मात्र परीक्षा में पास होना था.
3. शिक्षा पद्धति में दोष बड़ा भाई वर्तमान शिक्षा पद्धति के शिकार का प्रतीक है,