प्रश्न :- उपसर्ग किसे कहते हैं हिंदी में कितने प्रकार के उपसर्ग प्रयोग किए जाते हैं?
उत्तर :-
वे शब्दांस जो किसी शब्द के पहले जुड़ कर उसके अर्थ में विशेषता उत्तपण कर देते हैं उपसर्ग कहलाते हैं..
जैसे :-
अ + धर्म = अधर्म
( ' धर्म ' एक शब्द है और ' अ ' एक शब्दांस हैँ, और जब शब्दांस को शब्द के पहले जोड़ दे तो उस शब्द मे विशेषता ला देता हैँ तो इसे उपसर्ग कहते हैँ )
अन + होनी = अनहोनी
स्व + रूप = स्वरुप
अ + गुण = अवगुण
हिंदी भाषा में निम्नलिखित प्रकार के उपसर्ग पाए जाते हैं:-
1-संस्कृत के उपसर्ग.
2-हिंदी के उपसर्ग.
3-अंग्रेजी के उपसर्ग.
4 - उर्दू / फारसी के उपसर्ग.
5- संस्कृत के अव्यय.
.